Drishyamindia

आपत्तिजनक वीडियो में मैं नहीं, ये विरोधियों की चाल:मुजफ्फरपुर के मुखिया की सफाई, बोले- विरोधी मुझ पर जानलेवा हमला तक करा चुके हैं

Advertisement

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ये मेरे विरोधियों की चाल है। वो चाहते हैं कि किसी तरह मेरा चरित्र डैमेज हो जाए। इसलिए सारा षड्यंत्र रचा गया है। इस वीडियो में जो दिख रहा है, वो मैं नहीं हूं। इससे पहले भी मुझ पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। ये बातें मुजफ्फरपुर के कुढ़नी ब्लॉक के सोनवर्षा पंचायत के मुखिया गुलाम रसूल ने कही है। दरअसल, एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वो सोनवर्षा पंचायत का मुखिया गुलाम रसूल है। वीडियो को लेकर गुलाम रसूल ने अपनी सफाई दी है और कहा है कि सरकारी तंत्र वीडियो की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, मैं खुद उसे मीडिया के सामने लेकर आऊंगा। हालांकि गुलाम रसूल ये क्लियर नहीं किया कि किस सरकारी तंत्र के जरिए आपत्तिजनक वीडियो की जांच की जा रही है। हालांकि, वीडियो को लेकर न तो किसी महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही मुखिया की ओर से। 4 अप्रैल 2023 का बताया जा रहा है वीडियो वीडियो 20 महीना पुराना यानी 4 अप्रैल 2023 का बताया जा रहा है। वीडियो बेहद आपत्तिजनक है, जिसे दिखाया नहीं जा सकता है और न ही उसके बारे में लिखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में गुलाम रसूल दिख रहे हैं, जो एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में हैं। वीडियो के आखिर में एक शख्स कमरे के अंदर आता है। वीडियो देखने से लगता है कि तीसरे शख्स और गुलाम रसूल के बीच तीखी बहस होती है। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, ये सामने नहीं आया है। वीडियो को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि मुखिया गुलाम रसूल ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए महिला को बुलाया था और उसके साथ गलत हरकत की थी। हालांकि, वीडियो को लेकर किए गए दावों से मुखिया गुलाम रसूल ने पूरी तरह से इनकार किया है। जनप्रतिनिधि हूं, जनता से मिलना लगा रहता है जब उनसे सवाल किया गया कि आप महिलाओं को किसी काम के बहाने अपने पास बुलाते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं। लोगों से मिलना जुलना है। एक भी ऐसा कोई आदमी मेरी पंचायत का नहीं मिलेगा, जो मुझ पर आरोप लगा दे कि मैंने काम के बदले में किसी से गलत हरकत की हो। पहले मुझ पर हो चुका है जानलेवा हमला मुखिया ने बताया कि विरोधियों की चाल ऐसी है कि इससे पहले एक बार मुझ पर जानलेवा हमला हो चुका है, जबकि एक बार जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी। भगवान की मर्जी है कि मैं हर बार बचा हूं। आने वाले वक्त में मुझे उम्मीद है कि वीडियो के मामले में भी मुझे इंसाफ मिलेगा। मुखिया ने बताया कि पहली बार जून 2023 में मनियरी टोल प्लाजा के पास बुलेट से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने मुझे रोका। फिर मुझसे हेलमेट उतरवाया, फिर मुझे पहचानने के बाद पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद मैंने बाइक सवारों को धक्का देकर गिरा दिया। उस वक्त मेरी बाइक स्टार्ट ही थी और मैं वहां से भागकर मनियारी थाना पहुंचा। यहां से मुझे जानकी अस्पताल और फिर प्रसाद अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के 8 दिन बाद मुझे झुट्टी दे दी गई। फरवरी 2024 में मुझ पर दोबारा जानलेवा हमले की कोशिश की गई। मैं बाइक से जा रहा था, तब मेरा पीछा किया गया। हालांकि, मुझे जैसे ही इसका आभास हुआ, मैं भीड़ वाले इलाके में चला गया और मेरी जान बची। पेशे से किसान और समाजसेवी गुलाम रसूल ने कहा कि दोनों ही बार मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं बच गया। उन्होंने बताया कि साल 2022 में पहली बार मुखिया का चुनाव लड़ा था। गुलाम को 2480 वोट मिले थे और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी शीला देवी को 1300 वोट से हराया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े