गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट मामले में एक पक्ष से महिला बच्चे समेत चार लोग जख्मी हो गए, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद आरोप है कि आरोपियों ने जख्मी के झोपडी में आग लगा दी, जिससे धू-धू कर जख्मी लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। घर में रखे लाखों रुपए के समान और नगदी जल गए। जख्मी लोगों में मानिकपुर गांव निवासी स्व मुंशी साह के बेटे पारस साह, पारस साह की पत्नी मुन्नी देवी, बेटी सोनी कुमारी, मीरा कुमारी और बेटा अभिजीत कुमार शामिल है। मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। मानिकपुर गांव निवासी जख्मी पारस साह और उसी गांव के निवासी नामजद लोगों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनों पक्ष ने एक ही जमीन पर अपना दावा किया है। जख्मी पारस साह ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया गया था बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जमीन पर किया कब्जा आज फिर आरोपियों ने जमीन को खाली कराने की कोशिश की। जमीन को अपना जमीन कहकर झोपड़ी हटाने की बात कहर कब्जा करने लगे। इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे और झोपडी में आग लगा दी गई। जख्मी लोगों ने बताया कि पहले भी धमकी दिया था कि वहां से झोपड़ी हटा लें, नहीं हटाने पर आग लगाने की बात कही गई थी। इसको लेकर नगर थाना में सूचना दी गई थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज आकर मारपीट करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें हम लोगों का कपड़ा, अनाज, बर्तन, बिछावन, नौ हजार नगद रुपया, गहना सब जलकर राख हो गया। अब हम लोगों के पास कुछ नहीं बचा है, हम लोग अब कहां जायेगे। इसकी सूचना देने के लिए डायल-112 को फोन किए तब फोन नहीं लगा। थाना पर गए। लेकिन पुलिस ने कहा कि पहले इलाज कराइए, इसके बाद मामला दर्ज होगा। घायल का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।