Drishyamindia

आपसी विवाद में पीट कर भतीजा का मर्डर:बेतिया GMCH में इलाज के दौरान गई जान, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया

Advertisement

बेतिया में आपसी विवाद में चाचा ने भतीजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोकरहा पंचायत के भलुई गांव की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान भलुई गांव गांव निवासी रामशीष भगत के 24 वर्षीय बेटे नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह नरेंद्र शौच के लिए घर से निकला था। जान से मारने की नीयत से की पिटाई घात लगाए पट्टीदारों ने उसे जबरन पकड़कर घर में ले जाकर बंद कर दिया। जान से मारने की नीयत से पिटाई करने लगे। चिल्लाने की आवाज पर लोग दौड़े, तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है और पिटाई की आवाज आ रही है। काफी मशक्कत के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को फोन किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर खोलवा कर घायल को बाहर निकाला। तब तक पिटाई से वह अधमरा हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के मदद से इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े