लखीसराय के तेतरहट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव के वहियार में शनिवार की शाम पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल, लखीसराय में चल रहा है। घायलों में जीवन कुमार संजय बिंद और सुनील कुमार शामिल हैं। पीड़ित संजय बिंद ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब खेत के मेड़ पर लगे आहर के किनारे के एक पेड़ को काटने का प्रयास किया गया। इसका विरोध किया गया। जिसके बाद मामूली कहासुनी और हल्की मारपीट जिस मे तीनों पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए। आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तेतरहट थाना अध्यक्ष राजाराम ने बताया कि अभी तक इस मामले मे जानकारी मिली है कि दो पक्षों में किसी चीज को लेकर मारपीट हुई है। बहरहाल अभी तक किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।