आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में शुक्रवार की रात नाबालिग को गोली लगने के मामले में FIR हुई है। घायल किशोरी के चाचा मो.शौकत अली के बयान पर टाउन थाना क्षेत्र के कसाब टोला निवासी आरिफ कुरैशी सहित छह को आरोपित किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नामजद आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह हाल में ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। FIR में मोहम्मद शौकत अली ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे मेरे बड़े भाई मोहम्मद रेयाजुद्दीन की 15 साल की बेटी और मेरी भतीजी आलिया परवीन घर के फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी में खड़ी थी। तभी कसाब टोला का रहने वाला मोहम्मद आरिफ कुरैशी अपने छह अज्ञात साथियों के साथ भलुहीपुर मोहल्ले में नशे की हालत में आया और कुछ अज्ञात लोगों से मारपीट करने लगा। जब मोहल्ले के लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो मोहल्ले के लोगों पर फायरिंग करने लगा। ठीक इसी दौरान आलिया बालकनी से नीचे झांकने लगी और उसे दो गोली लग गई। घायल नाबालिग का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ. विकास सिंह के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे दो गोली लगी थी। डॉक्टर ने सर्जरी कर किशोरी की जान बचाई थी। इधर, इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि मुख्य आरोपित पहले से भी पुलिस फाइल में चार्जशिटेड रहा है। गिरफ्तारी के लिए रात से ही छापेमारी चल रही है।