क्राइम रिपोर्टर |दरभंगा दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को संस्कृत अध्ययन केन्द्र की ओर से गीता जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.संजीत कुमार झा, केंद्राधिकारी विनायक झा एवं संस्कृत अध्ययन केन्द्र के शिक्षक अमित कुमार झा उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ.संजीत कुमार झा ने गीता की प्रासंगिकता और महत्व के बारे में छात्रों को बताया। केंद्राधिकारी विनायक झा के द्वारा भी इंजीनियरिंग के छात्रों को जीवन में गीता का महत्त्व के ऊपर प्रकाश डाला गया।संस्कृत अध्ययन केन्द्र के अमित कुमार झा ने कहा कि छात्र सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेकर निः शुल्क संस्कृत का अध्ययन कर सकते हैं।
Post Views: 2