भागलपुर में ब्याज का पैसा मांगने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो चौक की है। बताया गया कि एक साल पहले इंटरेस्ट पर 60 हजार रुपए पड़ोस के ही लोगों से लिए थे। उसका इंटरेस्ट करीब 80 हजार हो गया। बकाया कीमत को तो चुका दिया था, लेकिन इंटरेस्ट का 20 हजार बाकी था। उसी पैसे की मांग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। रविवार को बीरन यादव ई रिक्शा लेकर जा रहे थे। तभी ई रिक्शा की चाबी उमंग यादव ने छीन ली और इंटरेस्ट के पैसे देने की लिए दबाव बनाने लगा। कहासुनी के बाद मारपीट तक मामला पहुंच गया। उमंग यादव ने वीरन यादव के बेटे पारो यादव पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर उस जख्मी हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घायल पारो यादव ने बताया कि घर वालों ने उमंग यादव से 60 हजार रुपए इंटरेस्ट पर पैसा लिए थे। कुछ दिन पहले ही 60 हजार रिटर्न कर दिए थे, लेकिन इंटरेस्ट का पैसा बाकी था, उमंग यादव का कहना था कि इंटरेस्ट के रूप में 80000 देना होगा। परिवार वालों का कहना है कि 40 से 45 हजार तक हम दे पाएंगे, इसी को लेकर विवाद हुआ था। दिन में उमंग यादव ने मेरे पिता वीरन यादव के साथ मारपीट की थी। उसे लेकर हम समझाने गए थे, तभी उमंग यादव ने मारपीट शुरू कर दी और उन्होंने रॉड से हमला किया है। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।