लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोशघानी गांव में रविवार को अरविंद मालाकार के 17 साल के बेटे आर्यन सैनी का शव फांसी पर लटका मिला। आर्यन ने कुछ दिन पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया हो। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं मिला है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Post Views: 5