Drishyamindia

इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के ड्राइवर की दर्दनाक मौत:ट्रेलर टक्कर के बाद बोलेरो पर चढ़ा, मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग पर किया प्रदर्शन

Advertisement

बोकारो में एक दर्दनाक सड़क हादसे में इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के ड्राइवर की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तालगाड़िया मोड़ से इलेक्ट्रो स्टील जाने वाली सड़क पर ग्राम बधाडीह के पास यह हादसा हुआ। ट्रेलर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मारी। इससे बोलेरो, ट्रेलर में ही फंस गया। वहीं, ट्रेलर की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से वो बोलेरो के साथ ही सड़क से 10 फीट नीचे गिर गया। ट्रेलर बोलेरो के ऊपर चढ़ गया। इससे ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया। शव बोलेरो में ही फंस गया। हादसे की जानकारी लोगों को सुबह में हुई। एक अधिकारी को बोलेरो से उनके आवास पर छोड़ लौट रहा था मृतक की पहचान विवेक हाजरा (22) के रूप में की गई। विवेक इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के एक अधिकारी को बोलेरो से उनके आवास पर छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेलर ने बोलेरो में टक्कर मारी और उसके ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही विवेक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया मृतक विवेक अंकुश ग्राम, लाडी टोला के निवासी शिव प्रसाद हाजरा का पुत्र था। विवेक का एक छोटा बच्चा भी है। वे इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में स्टाफ को लाने-ले जाने का काम करता था। मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग इधर, सुबह मौके पर जुटे परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि मृतक की पत्नी को कंपनी में नौकरी दी जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने इस मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन में सुरक्षा नियमों के कड़े पालन की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। ———————————————— ये भी खबर पढ़िए हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत:हेलमेट के ऊपर चढ़ा टायर, सिर धड़ से हुआ अलग; लगा सड़क जाम रामगढ़ में गुरुवार को हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चितरपुर प्रखंड के मुरुबंदा तालाब के पास के पास हुआ। हाइवा का टायर हेलमेट पहने एक युवक के सिर पर चढ़ गया। इससे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग पर तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े