Drishyamindia

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मान्यता चुनाव में विजयी:लखीसराय में कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस, मनाया जश्न

Advertisement

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ECREU) ने मान्यता चुनाव में जीत दर्ज कर पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) में सिंगल लार्जेस्ट यूनियन बनने का गौरव हासिल किया है। यह चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। जबकि मतगणना 12 दिसंबर को पूरा हुआ। लखीसराय में जीत का जश्न कर्मचारियों और यूनियन के सदस्यों ने विजय जुलूस निकालकर और मिठाई खिलाकर मनाया। मौके पर किऊल शाखा के ब्रांच सचिव अमोद कुमार, ब्रांच अध्यक्ष बलराम कुमार, जोनल सहायक सचिव सत्यम कुमार, मनीष कुमार, राम उत्तम, आरके सिंह, चंदन कुमार, चिम्पू कुमार और आरकेटीए के राजेश कुमार समेत कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। नेताओं ने कर्मचारियों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। जीत के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजय जुलूस में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और एकजुट होकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के समर्थन में नारे लगाए। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने ऐलान किया कि वह कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और सुविधाओं को लेकर सरकार और रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाएगी। इसके अलावा कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की यह जीत न केवल संगठन के लिए बल्कि पूरे रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े