जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा को साइड न देने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक ई-रिक्शा चालक ने दूसरे चालक और उसके भाई पर हमला कर दिया। घटना बलियो गांव की है, जहां सुलेंद्र यादव अपने ई-रिक्शा में सवारी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान नीतीश नाम के एक अन्य ई-रिक्शा चालक से साइड देने को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत नीतीश ने सुलेंद्र के ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। विरोध करने पर नीतीश ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर सुलेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद सुलेंद्र ने अपने भाई राघवेंद्र कुमार को फोन कर मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे राघवेंद्र पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया और उनकी जांघ में दांत से काट लिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में चल रहा है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राघवेंद्र कुमार ने कहा है कि इलाज के बाद वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।