बेगूसराय में एक महिला की हत्या करने के बाद संदिग्ध स्थिति में उसकी लाश बरामद की गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा नवटोलिया के समीप की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल पूर्वी निवासी हर्षित महतो की पत्नी बिंदु कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मायके वालों द्वारा पति पर हत्या का आरोप लगाया जाने के बाद पुलिस उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हर्षित सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) के पद पर कार्यरत है। 18 मार्च 2024 को उसकी शादी पारंपरिक रीति रिवाज से बिंदु कुमारी के साथ हुई थी। बिंदु फिलहाल गर्भवती थी और मायके में रह रही थी। मायके वालों का आरोप है कि कल रात बबिता अपनी बहन के साथ सोई हुई थी। रात में करीब 12 बजे पति हर्षित ने फोन करके पैसा के लिए घर से बाहर बुलाया और वहां से लेकर चला गया। उसके बाद गला काटकर लाश को घर से थोड़ी दूर सनहा-गोरगामा अवध तिरहुत सड़क के किनारे फेंक दिया। पत्नी की लाश को ठिकाने लगाकर, ड्यूटी पर गया आरोपी इसके बाद वह फिर से ड्यूटी करने सदर अस्पताल चला गया। पुलिस वालों को जब यह इनपुट दिया गया तो आज सुबह पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हर्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। इधर, उसके साथ काम करने वाले रामानंद कुमार सहित सभी ईएमटी एवं एंबुलेंस चालक का कहना है कि हर्षित 102 एंबुलेंस पर ड्यूटी करता है। रात में वह करीब 11:30 बजे संजात से ड्यूटी कर यहां आया। एम्बुलेंस लगने के बाद अस्पताल में ही था। उसके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि गिरफ्तार करने आई पुलिस का कहना है कि हर्षित एंबुलेंस लेकर रात में सनहा गया और पत्नी की हत्या करने के बाद फिर सदर अस्पताल आ गया हम लोगों ने जब जीपीएस चेक किया तो रात में एंबुलेंस कहीं गया ही नहीं है।