बिहार के मोकामा में पुलिस ने एक एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। हाथीदह थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एंबुलेंस से करीब 900 लीटर शराब जब्त की है। शराब तस्करों ने एंबुलेंस में 6 गुप्त तहखाने बनाए थे, जिनमें 4,700 से अधिक टेट्रा पैक और 375 मिलीलीटर की बोतल छिपाई गई थी। हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के अनुसार, सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी को पेट्रोलिंग के दौरान एंबुलेंस से शराब की तस्करी की सूचना मिली। पुलिस को देखकर एंबुलेंस तेजी से राजेंद्र सेतु की तरफ भागने लगी। इसी दौरान एंबुलेंस एक जनरेटर से टकरा गई और चालक मौके से फरार हो गया। प्रथम दृष्टया एंबुलेंस सामान्य दिख रही थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को छत से लेकर फर्श तक बने गुप्त तहखाने मिले। इन तहखानों में विभिन्न प्रकार की शराब के कार्टन भरे थे।
Post Views: 3