डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव की “माई-बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को 2500 रुपए देने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके माता-पिता और स्वयं तेजस्वी यादव को सत्ता में काम करने का पर्याप्त मौका मिला। उस वक्त उन्होंने गरीबों और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विजय कुमार सिन्हा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो वे अपने माता-पिता के शासनकाल के दौरान हुए नर संहार में मारे गए लोगों के लिए मुआवजा देने की घोषणा करें। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दल बेचैनी में है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।