Drishyamindia

एनटीपीसी बरौनी का सार्थक प्रयास:दिव्यांग जनों के सहायतार्थ परीक्षण शिविर, उपलब्ध कराए जाएंगे सहायक उपकरण

Advertisement

एनटीपीसी बरौनी ने सामुदायिक विकास योजना के तहत दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए बेगूसराय के चार प्रखंड में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग के निर्देशन में बुनियाद केंद्रों की सहायता से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस परीक्षण शिविरों मे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) की टीम द्वारा संभावित लाभार्थियों को परीक्षण किया गया है। संयुक्त रूप से चारों शिविरों को मिलाकर 200 दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिज़न) का परीक्षण किया गया, जिसमें से 110 लाभार्थी पात्र पाए गए। परीक्षण में पात्र पाए गए लाभार्थियों को तिथि निर्धारित कर व्यक्तिगत रूप से एवं बुनियाद केंद्र द्वारा सूचित कर उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए सहायता उपकरणों का वितरण किया जाएगा। एनटीपीसी बरौनी ने पहले भी एलिमको (ALIMCO) के माध्यम से करीब 700 दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायता उपकरणों का वितरण किया है। अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अलावा सामुदायिक विकास में भी समान रूप से सक्रिय है। जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के समाज उपयोगी प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। परीक्षण शिविर में ALIMCO के चिकित्सा अधिकारी एवं समन्वयक डॉ. सुदीप जेना, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक के.एन. मिश्रा एवं ज्योतिषमिता देबा बोरा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े