Drishyamindia

एम्बुलेंस का नहीं किया इंतजार, कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल:समस्तीपुर स्टेशन पर सिपाही की बहादुरी, समय पर मदद से यात्री की बची जान

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात एक सिपाही की तत्परता और बहादुरी से एक यात्री की जान बच गई। बेहोश यात्री को बिना देरी किए सिपाही ने अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस सराहनीय कार्य की खूब चर्चा हो रही है, और रेलवे विभाग ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जयनगर से आ रही कुंभ स्पेशल ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी और फिर चलने लगी, तभी अचानक चेन पुलिंग हो गई। ट्रेन रुकने पर सिपाही राजेश कुमार और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह तुरंत संबंधित कोच में पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि एक यात्री, रामकिशन यादव, बेहोश थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। उनके परिजनों ने घबराकर चेन पुलिंग की थी। सिपाही ने कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल हालात की गंभीरता को समझते हुए सिपाही राजेश कुमार ने बिना किसी इंतजार के यात्री को अपने कंधे पर उठाया और सहयोगी लखन सिंह की मदद से रेलवे अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, यात्री को हार्ट अटैक हुआ था और यदि समय पर इलाज नहीं मिलता, तो उनकी जान जा सकती थी। समय पर इलाज मिलने से अब यात्री की स्थिति सामान्य है और वे अपने घर लौट चुके हैं। रेलवे विभाग ने सिपाही राजेश कुमार की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े