Drishyamindia

ऑटो पलटने से ड्राइवर समेत 1 की मौत, 3 घायल:पूर्णिया GMCH में चल रहा घायलों का इलाज, काम की तालाश में जाने के दौरान हुआ हादसा

Advertisement

पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय ऑटो में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक अन्य युवक की भी मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। मृतक की पहचान धमदाहा के कुकरन पंचायत के वार्ड 11, अमारी निवासी स्व. भूमि राम के पुत्र बरुण कुमार राम (36) के रूप में हुई है। बरुण अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों के अनुसार, वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था और रोजाना की तरह काम की तलाश में शहर जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई गंभीर हालत में GMCH रेफर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ऑटो धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव के पास पहुंची, तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े