Drishyamindia

औरंगाबाद में कार पलटने से 10 घायल:महाकुंभ स्नान जा रहे श्रद्धालुओं, 6 की हालत गंभीर; ऑटो को बचाने में हुआ हादसा

प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार ऑटो को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा औरंगाबाद के मदनपुर के अजनवा गांव के पास एनएच-19 पर हुआ। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक होने पर उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान गया जिले के आमस निवासी शारदा देवी, कृष्णकांत मालाकार, सौरभ कुमार, मीरा देवी, सुनिता देवी, सरयू मालाकार, ब्यूटी कुमारी, राजेंद्र मालाकार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।कार चालक अभिषेक कुमार गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के इटवां गांव का रहने वाला है। सामने आए ऑटो को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा कार चालक अभिषेक कुमार ने बताया कि वह मारुति सुजुकी अर्टिगा कार में आमस से नौ श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था। 20 मिनट बाद ही अचानक सामने आए एक ऑटो को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े