Drishyamindia

औरंगाबाद में दुष्कर्म और हत्या के विरोध में फूंका पुतला:रमेश चौक पर आक्रोशित लोगों ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Advertisement

औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था, फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में बुधवार को औरंगाबाद शहर के रमेश चौक पर आक्रोशित लोगों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले शहर के गांधी मैदान के पास आक्रोशित लोग एकत्रित हुए। नगर थाना होते हुए रमेश चौक पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। विधि-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। लगातार नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। जिसे रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। गुस्साए लोगों ने कहा कि यदि पुलिस जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, तो सड़क पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मंगलवार को भी प्रदर्शन हुआ था दरअसल, सोमवार शाम जिले के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल मझिआंव गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिसमें परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। मृतका के परिजनों ने मंगलवार दोपहर शहर के रमेश चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस दौरान विकास कुमार, गुड्डू कुमार, अर्जुन कुमार, उमेश दास, सोनू कुमार, करन रेड्डी, लव कुमार, सरविंद कुमार, पिंटू कुमार, विनोद राम, रमेश राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े