Drishyamindia

औरंगाबाद में सत्येंद्र नारायण सिंह पार्क पिकनिक स्पॉट:हर महीने 50 हजार से अधिक आते लोग, टिकट की कीमत मात्र 10 रुपए

Advertisement

औरंगाबाद जिले के दानी बिगहा में स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में हर महीने 50 हजार से अधिक शहरवासी और पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। नव वर्ष पर ये पार्क शहरवासियों की पहली पसंद है। इस पार्क से सरकार को हर माह 6 लाख रुपए से अधिक का रेवेन्यू मिलता है। 1 जनवरी को अधिक संख्या में लोग पार्क में पिकनिक मनाने के लिए पहुंच सकते हैं। पार्क के काउंटर स्टाफ राकेश कुमार ने कहा कि 1 जनवरी को पार्क खुला रहेगा, लेकिन पार्क प्रबंधन की ओर से कोई ऑफर उस दिन नहीं रहेगा। उसे दिन भी एंट्री फीस ₹10 लगेगी। 1.5 करोड़ की लागत से बना पार्क 2018 में नगर परिषद ने इस पार्क को बनाने का काम शुरू हुआ। लगभग 1.5 एकड़ में फैले इस क्षेत्र को पेड़-पौधे और कलाकृतियों से सजाकर पार्क बनाया गया। इस पार्क को तैयार होने में लगभग 2 साल का समय लगा। जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपए की लागत लगी। पार्क में जिम और व्यायाम से जुड़े आधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं। इसके अलावा पार्क में रंगीन फव्वारे, पैदल चलने और दौड़ने के लिए ट्रैक भी बनाए गए हैं। बच्चों के खेलने के लिए झुले सहित कई उपकरण लगाए गए हैं। पार्क में कई सेल्फी प्वाइंट भी हैं। स्वच्छता अभियान के तहत इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए शौचालय भी बनाए गए हैं। पहले ये जगह चारागाह बना हुआ था नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि इससे पहले यह क्षेत्र वीरान था, मवेशियों का चारागाह बना हुआ था। जिसे नगर परिषद के प्रयास से शहरवासियों के लिए पार्क बनाया गया। इस पार्क में हर साल लगभग 2 लाख से अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं। पार्क से सरकार को रेवेन्यू भी मिल रहा है। पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन मौसम के अनुकूल लोगों का आना जाना अधिक होता है। बरसात में लोग कम पहुंचते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े