Drishyamindia

औरंगाबाद में 11 फरवरी को आएंगे सीएम:मगध प्रमंडल आयुक्त और आईजी ने संभावित रूट का किया निरीक्षण, जगह-जगह पुलिस बल रहेंगे तैनात

Advertisement

औरंगाबाद में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। गुरुवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा और आईजी छत्रनील सिंह औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने संभावित रूट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया के मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को सफल बनाने को लेकर व्यापार के इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, स्वच्छता पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। संभावित रूट पर जगह-जगह पुलिस बाल के जवान तैनात रहेंगे। सभी प्रमुख मार्ग पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे और आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की जाएगी। हेलीपैड से पंचायत सरकार भवन तक का मार्ग बैरिकेडिंग से सुरक्षित किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अंबरीश राहुल भी मौजूद रहे। इसके अलावा उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, एसडीओ संतन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। वे देव प्रखंड के बेढ़नी में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देव पहुंच कर सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही देव में प्रस्तावित रिंग रोड व मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 10:30 बजे देव प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन बेढ़नी के पास हैलीपैड पर उनका आगमन होगा। पंचायत सरकार भवन बेढ़नी का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। 10:40 बजे महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत निर्मित गली-नाली और नल-जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महादलित विकास मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निरीक्षण करेंगे।
10:45 बजे सड़क मार्ग से पंचायत सरकार भवन, बेढ़नी से सिंचाई कॉलोनी, देव के बगल में अवस्थित मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।
10:55 बजे सिंचाई कॉलोनी, देव के बगल में अवस्थित मैदान में आगमन करंगे, नगर पंचायत देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण के लिए चिह्नित संरेखण, मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे।
11:00 बजे सड़क मार्ग से सिंचाई कॉलोनी देव के बगल में मैदान से सूर्य मंदिर, देव के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:05 बजे सूर्य मंदिर देव में मुख्यमंत्री का आगमन होगा।
11:10 बजे सड़क मार्ग से सूर्य मंदिर से नगर पंचायत देव में अवस्थित सूर्यकुण्ड और रूद्रकुण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:15 बजे सूर्यकुण्ड और रूद्रकुण्ड पर आगमन होगा। कुण्ड परिसर में पर्यटन विभाग के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
11:20 बजे कुण्ड परिसर के ठीक सामने से एसएच0-101 को जोड़ने वाली प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे।
11:25 बजे सडक मार्ग से मुख्यमंत्री कुण्ड परिसर से NH-19 और रमेश चौक होते हुए नवनिर्मित सदर अस्पताल के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:45 बजे नवनिर्मित सदर अस्पताल पहुंचेंगे।
11:50 बजे नवनिर्मित सदर अस्पताल का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे।
12:00 बजे सडक मार्ग से मुख्यमंत्री नवनिर्मित सदर अस्पताल से नावाडीह रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:05 बजे एपीजे अब्दुल कलाम पार्क पहुंचेंगे और अदरी नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के स्थल का निरीक्षण करेंगे। 12:10 बजे सड़क मार्ग से एपीजे अब्दुल कलाम पार्क से राजकीय अम्बेदकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय, कुशी के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:15 बजे राजकीय अंबेडकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय पहुंचेगे। 12:20 बजे राजकीय अंबेडकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय का उद्घाटन, निरीक्षण और पौधरोपण करेंगे। 12:25 बजे राजकीय अंबेडकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय में विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण, विभिन्न योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 12:45 बजे सडक मार्ग द्वारा राजकीय अम्बेदकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय, कुशी से जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे।
2.00 बजे तक मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह में अल्प विश्राम करेंगे। 2:05 बजे समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित योजना भवन पहुंचेंगे। 2:10 बजे समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित योजना भवन में समीक्षात्मक बैठक में शामिल होंगे। 3:10 बजे समीक्षात्मक बैठक के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 3:15 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा।
3:20 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े