Drishyamindia

औरंगाबाद में 26 केंद्र पर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा:13 दिसंबर को BPSC एग्जाम, परीक्षा शुरू होने से से एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा

Advertisement

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में बुधवार शाम में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक की गई। 13 दिंसबर को एकल पाली में परीक्षा होनी है। जिसके लिए औरंगाबाद में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ती की गई है। जो जो प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 3 घंटे पहले केंद्र पहुंचेंगे। परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न शुरू होगी। परीक्षार्थी को एक घंटा पहले यानी 11:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। जांच के बाद केंद्र जाने दिया जाएगा स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह परीक्षार्थी की तलाशी का कार्य पूरी संघन तरीके से करेंगे। देखेंगे कि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार के कोई कागजात, सामान, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या अन्य आपत्तिजनक सामान या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करें। साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाए। पेयजल और शौचालय की रहेगी व्यवस्था महिला अभ्यर्थियों के लिए फ्रिस्किंग के लिए एक अलग कक्ष और घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्राधीक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर लाइट, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कराएंगे। परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए स्टैटिक, जोनल और उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गई है। उड़नदस्ता दल कदाचार करते पाए गए अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की जाएगी इसकी अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला अपना प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम और सभी परीक्षा कक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा से जिला नियंत्रण कक्ष में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्र की गतिविधि की निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े