औरंगाबाद के अंबा चौक पर भाजपा कुटुंबा मंडल और कारोबारियों की ओर से शुक्रवार को नेशनल हाईवे-139 यानी पटना से हरिहरगंज को फोरलेन सड़क बनाए जाने पर खुशी जताई गई। कारोबारियों और स्थानीय लोगों ने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। अरवल और पटना जिलों को जोड़ने वाले एनएच-139 के फोरलेनिंग की घोषणा नितिन गडकरी ने एक दिन पहले बोधगया में एक कार्यक्रम के दौरान की। औरंगाबाद, अरवल और पटना जिलों को जोड़ने वाले NH-139 फोरलेन प्रोजेक्ट से तीनों जिलों के बीच आने-जाने में लोगों को और आसानी होगी। साथ ही पटना जाने में लगने वाले समय की बचत भी होगी। गुरुवार को अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने एनएच-139 के फोरलेनिंग को मंजूरी दे दी है। 155 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। सर्वे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई इस घोषणा से औरंगाबाद, अरवल और पटना के लोगों में खुशी है। लोगों का मानना है कि इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि इस क्षेत्र में विकास को भी गति बढ़ेगी। एनएच-139 पर अक्सर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा। औरंगाबाद के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुशील कुमार सिंह ने नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का सीधा लाभ औरंगाबाद, अरवल और पटना की जनता को मिलेगा। पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि सर्वे के बाद केंद्रीय मंत्री की घोषणा से एनएच-139 की फोर लेनिंग में आने वाली सारी अड़चनें दूर हो गई है। आवश्यक औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद जल्द ही एनएच-139 की फोर लेनिंग का काम शुरू होगा। इसके लिए वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति हृदय से आभारी हैं।