रेणुग्राम| सिमराहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात कार्रवाई करते हुए 15 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई औराही पूरब के वार्ड नंबर 04 में की है। इस दौरान पुलिस ने विकास कुमार ऋषिदेव के घर से देसी चुलाई शराब बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बिना समय गवाए आरोपी के घर पर दबिश दी और वहां से 15 लीटर देसी शराब जब्त की। इधर थानाध्यक्ष पुअनि प्रेम कुमार भारती ने आरोपी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया।
Post Views: 2