Drishyamindia

कंकड़बाग गोलीकांड मामला, आरोपी की संपत्ति होगी जब्त:2 करोड़ के जमीनी विवाद में थी हत्या की साजिश, मुख्य बदमाश अभी भी फरार

कंकड़बाग फायरिंग केस में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव अभी भी फरार है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने धर्मेंद्र की संपत्ति की जब्ती की भी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि अवैध तरीके से बनाई गई उसकी संपत्ति की जब्ती के निर्देश दिए गए है। इसके लिए बीएनएसएस 107 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राम लखन सिंह पथ में 18 फरवरी की दोपहर फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में मामला जमीनी विवाद में गोली चलने का सामने आया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना के मुख्य सरगना समेत दो आरोपियों का नाम बताया। अभी तक वे अपराधी फरार है। घटना के दिन क्या हुआ था इस गोलीबारी के बाद सभी अपराधी फायरिंग कर धर्मेंद्र यादव के मार्केट में घुस गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए एसटीएफ को भी बुलाया गया। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पहले बिल्डिंग को घेर लिया। फिर एसटीएफ को अंदर भेजा गया। पुलिस के घेरा बंदी के पहले दूसरे बिल्डिंग के छत के रास्ते कई अपराधी फरार हो गए थे। मौके पर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार पहुंचे। एसएसपी ने माइक से आसपास के घरों के खिड़की और दरवाजा बंद करने की बात कह के एसटीएफ के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किया। अपराधियों को सरेंडर करने को कहा गया। अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया। लगभग 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस के आने के पहले ही बाकी के अपराधी वहां से फरार हो गए थे। बाद में पकड़े गए 4 लोगों में दो को देर रात पूछताछ के बाद छोड़ दिया। कौन है धर्मेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रह पुर का रहने वाला है। इसके पिता का नाम जयनंदन राय है। धर्मेंद्र पर जक्कनपुर थाना में गंभीर मामलों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। भूमि विवाद को लेकर धर्मेंद्र यादव का नाम पहले से चला आ रहा है। घटना स्थल और उसके आसपास की कई जमीन और मार्केट धर्मेंद्र का है। पहले भी धर्मेंद्र अपने गुंडों के साथ जमीन कब्जा या दूसरे विवाद में सीधे संलिप्त रहा है। खाली जमीन और खाली मकान पर अवैध कब्जा करने में आरोपित रहा है। मंगलवार को भी धर्मेंद्र के कहने पर ही 8 से 10 बदमाश वहां इकट्ठा हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े