कचहरी चौक के पास पेट्रोल पंप के बगल में खाली जमीन पर जबरन कब्जा कर चहारदीवारी का निर्माण करने का अज्ञात पर आरोप लगाया गया है। इसके लिए मंगलवार को कटिहार के रहने वाले भरत कुमार चौधरी ने इशाकचक थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि जमीन उनकी है। लेकिन उस पर चहारदीवारी का अवैध ढंग से निर्माण कराया जा रहा है। मामले की जानकारी जब इशाकचक थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस पदाधिकारी ने गश्ती पुलिस को मौके पर भेजा। गश्ती गाड़ी में सवार पुलिस ने वहां जाकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही मामले की जांच की गई। वहां सड़क के किनारे निर्माण चल रहा था। लेकिन किसी तरह का हंगामा नहीं हो रहा था। शांतिपूर्ण ढंग से निर्माण हो रहा था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनलोगों से कहा कि अगर किसी तरह की दिक्कत है तो जनता दरबार में आकर शिकायत करें और इसके बाद इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी। इशाकचक थाने की पुलिस ने जमीन विवाद के मामले की जानकारी सदर एसडीओ धनंजय कुमार को दी गई। साथ ही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अगर एसडीओ की ओर से उस जमीन पर धारा-144 लागू कर दी जाएगी, तो चहारदीवारी के निर्माण पर रोक लगाई जाएगी। बताया गया कि जमीन विवाद के इस मामले को पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है।