कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में 23 वर्षीय दुर्गा कुमार की मौत हो गई है। मृतक के मौसा ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार रविदास पिछले तीन महीनों से दुर्गा की बहन का पीछा कर रहा था। साथ ही सोशल मीडिया पर उसका मैसेज वायरल कर रहा था। जब दुर्गा अपनी बहन की शिकायत पर दीपक को समझाने गए, तो आरोपी और उसके साथियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के कारण शनिवार को दुर्गा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चौक पर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।