कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर एस.बी.पी. विद्या विहार स्कूल बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनिहारी वार्ड नंबर 10 निवासी शेख महमूद के बेटे शेख साहूद (20) के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को खबर दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। क्षेत्र के लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है और प्रशासन से मामले की उचित जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
Post Views: 6