कटिहार के मनिहारी में साइबर डीएसपी सह यातायात प्रभारी सद्दाम हुसैन ने लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया। अंबेडकर चौक पर खड़े होकर उन्होंने माइक के जरिए लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीके से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। किसी भी अनजान कॉल, व्हाट्सएप कॉल के जरिए आपत्तिजनक वीडियो कॉलिंग करने के बाद उस व्यक्ति की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट्स लेकर मोटी रकम की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की बात करते है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस या फिर क्राइम ब्रांच के नाम का हवाला देकर डराया धमकाया जाता है, और फिर मोटी रकम की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल से बचना है और तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाना में जाकर करना है। साइबर डीएसपी प्रभारी सद्दाम हुसैन ने लोगों को यातायात नियमों के पालन करने को लेकर भी कई निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और बाइक चालक हेलमेट का अवश्य इस्तेमाल करें। ठंड के समय कुहासे को लेकर सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है।