कटिहार के साइबर अपराध के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 5,62,000 रुपये की ठगी हुई है। साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन के बार-बार सजग रहने की अपील के बावजूद अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों को निशाना बनाया। पहला मामला बारसोई अनुमंडल के बलिया बैलन थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यापारी को अमेजॉन ऐप पर प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बहाने 5 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। महिला से 28 हजार की ठगी
दूसरा मामला सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी का है। यहां एक महिला ग्राहक को साइबर ठग ने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड जोड़ने के नाम पर कॉल किया। बातचीत के दौरान महिला के खाते से चार किस्तों में 28,000 रुपये निकाल लिए गए। महिला ने बैंक और साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। लॉटरी का लालच देकर 34 हजार की ठगी
तीसरा मामला कौढ़ा थाना क्षेत्र का है। मडवा मिर्जापुर निवासी कृष्ण रविदास की पत्नी को लॉटरी जीतने का झांसा देकर साइबर ठग ने 34,000 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। जांच के बाद होगी कार्रवाई
साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि सभी मामलों में लिखित शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अनजान कॉल पर बैंक अकाउंट डिटेल या ओटीपी साझा न करने और बिना पुष्टि के कोई ऐप डाउनलोड न करने की अपील की है।