Drishyamindia

कदमकुआं से महाकुंभ जा रही बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 10 घायल

Advertisement

पटना से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी कदमकुआं थाने की मछुआ टोली की अबूलास लेन के एक ही परिवार के रहने वाले हैं। मिनी बस में 26 लोग सवार थे। सभी मंगलवार को रवाना हुए थे। यह हादसा यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाने के जंसो की मड़ई के पास एनएच पर हुआ। मृतकों में 35 साल की प्रिया मोदी और 34 साल की कविता मोदी, गंभीर रूप से घायलों में आलोक मोदी और कनक केसरी शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। अलीनगर थाने के एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि राजस्थान नंबर के ट्रेलर को जब्त करने के साथ ही उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सर्विस लेन पर जाकर पलटी मिनी बस चालक ने नींद आने की बात कही तो श्रद्धालुओं ने हाईवे किनारे खड़ा कर कुछ देर आराम करने को कहा। चालक ने बस को खड़ा कर दिया। कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर सर्विस लेन के किनारे चाय की दुकान पर चले गए। इसी बीच तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने मिनी बस में टक्कर मार दी। बस सर्विस लेन पर जाकर पलट गई। प्रिया मोदी और कविता मोदी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सबों को बस से निकाला। घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आलोक मोदी और कनक केसरी की हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतक चचेरी गोतनी हैं। दोनों का शव देर रात पटना लाया गया। गुलबी घाट पर दाह संस्कार किया गया। घायलों में चार-पांच लोग चंदौली से पटना पहुंचे। उनका इलाज कंकड़बाग एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक : प्रिया मोदी और कविता मोदी। घायल : आलोक मोदी, कनक केसरी, गोपी कुमार, कृष्णा, रूबी गोयल, रचना गोयल, मेनका गोयल, रमेश मित्तल, प्रेम मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े