जमुई में मोटरसाइकिल से बंधे एक कपड़े के थैले को चेक किया गया। थैले में भूसा भरा हुआ था और उसमें अंग्रेजी शराब की बोतल थी जो तस्करी के लिए लाई जा रही थी। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को आते देख मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया। मोटर साइकिल के डिकी में भी शराब भरा पड़ा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने जब यह कार्रवाई की तो उनके द्वारा वीडियो बनाकर शराब तस्करी को दिखाया जा रहा है। पुलिस ने बचने के कोशिश में शराब माफिया के द्वारा अलग अलग तरीके अपनाया जा रहा है। दरअसल, खैरा पुलिस ने खैरा-जमुई मुख्य मार्ग के सिंगारपुर के समीप कार्रवाई करते हुए एक बाइक से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स-05 प्रभारी विद्यारंजन कुमार को यह सूचना मिली थी कि इसी रास्ते से अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद एएलटीएफ के द्वारा वाहनों की जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जब एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की जांच की गई, तब उसकी डिक्की तथा बोरा में भूसे के बीच रखकर लाई जा रही विदेशी शराब को जब्त किया गया है।इस दौरान रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 मिलीलीटर शराब की 24 बोतले जब्त की गई है।खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उक्त बाइक और शराब को जब्त कर लिया है तथा मामले में कार्रवाई में जुट गई है।