सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के आशापुर की रहने वाली महिला आग तापने के दौरान बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां महिला की पहचान आशापुर निवासी हसमुद्दीन आलम की पत्नी रहिना खातून(45) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महिला घर पर ही ठंड से बचाव के लिए आग ताप रही थी। अचानक आग की तरफ मुंह करके बैठने के कारण आग कपड़ों में पकड़ लिया। जिसके कारण पूरा शरीर आग के चपेट में आ गया और चेहरा पूरी तरह से जल गया। गंभीर हालत में उन्हें सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज जारी है। बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि महिला की आग तापने के दौरान कपड़े में आग लगने से महिला के झुलसने की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
Post Views: 7