बक्सर में छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर दिलीप साह, पिता गुप्तेश्वर साह की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर आधे घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जिससे बक्सर दिनारा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दीपक अपने घर की छत पर टहल रहा था। छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से संपर्क में आने पर वह झुलस गया। सड़क जाम की सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का काफी प्रयास किया। लोग हटने को तैयार हुए। तार को घर के ऊपर से हटाने की मांग आक्रोशित लोग मुआवजे के साथ ही तार को घर के ऊपर से हटाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा से मोबाइल फोन पर बात कर मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म कराया गया। यातायात सुचारु हो सका। जिला पार्षद सदस्य के प्रतिनिधि रिंकू यादव ने कहा की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीरामपुर निवासी दिलीप कुमार इंटर का छात्र था। जो पढ़ाई में भी अच्छा था।लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किशोर की मौत हुई है। मुफस्सिल थाना चौकी प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है।घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई टेंशन तारों को जल्द से जल्द हटाया जा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।