Drishyamindia

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:सुपौल में इलाज के दौरान गई जान, मधुबनी का रहने वाला था

Advertisement

सुपौल के अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। ये करंट की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान मधुबनी के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के चाचा सुकन साह ने बताया कि शंभु अपने घर पर बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के वक्त आंगन में कोई नहीं था। घर पहुंचे सदस्यों ने बेहोशी की हालत में देखते ही उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शंभु की मौत की खबर से परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शंभु की शादी पांच साल पहले मधुबनी के कुसमाही गांव निवासी धनिक लाल साह की बेटी अनिता कुमारी से हुई थी। बच्चों के सिर से उठा पिता का साया शंभु दो मासूम बच्चों के पिता थे। उनकी असमय मृत्यु से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, जिससे परिवार और गांव के लोग गहरे सहमे हुए हैं। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के परिवार के अनुसार, शंभु एक मेहनती और परिवार के लिए समर्पित व्यक्ति था। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राम प्रकाश पासवान ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। बताया गया कि युवक के दाहिने हाथ के उंगली में बिजली करंट लगने से उसकी मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े