Drishyamindia

करंट लगने से महिला की मौत, शव रखकर सड़क जाम:नालंदा में धान काटने जा रही थी, खेत मालिक से मुआवजे की मांग

Advertisement

नालंदा के धर्मपुर गांव के खंधा में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी बुधन जमादार की पत्नी रजिया देवी (35) के रूप में हुई है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के हथकट्टा मोड़ के पास रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजन सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजा और कार्रवाई मांग कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही चण्डी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों का समझाने का प्रयास किया गया। लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम घटना के संबंध लोगों ने बताया कि रजिया देवी धान काटने के लिए धर्मपुर खंधा जा रही थी। जहां बोरिंग चलाने के लिए बिछाए गए बिजली तार के संपर्क में आ गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई। जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के हथकट्टा मोड़ के पास रखकर और टायर जला जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित को समझाने बुझाने के प्रयास में कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की मांग है कि जिस खेत में यह हादसा हुआ है। उस खेत का मालिक आश्रितों को मुआवजा दे। फिलहाल पुलिस सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े