मुजफ्फरपुर में रविवार को मालीघाट स्थित “रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब” में इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में 23वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2024 का आयोजन किया गया। जिसमें रास वर्ल्ड के विभिन्न ब्रांच के लगभग 80 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टॉप करने वाले खिलाड़ियों को “ऐशिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन ग्रैंड मास्टर शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी पुलकित पुष्कर को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पर रहे अरविंद कुमार को सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पाने वाली खिलाड़ी वैष्णवी आर्या को ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही बाकी प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्य परीक्षक सेंडाई शिल्पी सोनम, उप परीक्षक सेंडाई सूरज पंडित और सेंशाई उपासना आनंद ने बेल्ट बांधकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बेल्ट प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ियों की सूची येलो बेल्ट- युसूफ रिजवान, राकिया परवीन, वैष्णवी आर्या, नव्या, अंबानी सिन्हा, रुशान अहमद, प्रियदर्शी सिंह, अर्णव मलिक, यशदीप वर्मा, दीपांजलि वर्मा, फैजान अख्तर, अनन्या मिश्रा, अनिकेत, शगुन, प्रसन्ना दिव्यकृति, रोहित, दिशा केजरीवाल, त्विषा केजरीवाल, अनिका बजाज, श्रेयांश बजाज और किंग यादव। ऑरेंज बेल्ट- काव्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, सूर्यांश देव मेहता, अनूप कुमार गौरव, अरविंद कुमार, अहमादी जिया, आरुषि और अनुष्का यादव। ग्रीन बेल्ट- सान्वी श्रीवास्तव, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, प्रियांशी रीति, अंकित सिन्हा, इशिका मेहता, नीतिका, अन्विषा आन्या, वंशिका आर्यन और आयुष प्रकाश।