सीवान में आज जदयू के कर्पूरी रथ को लेकर बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पहुंचे। इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम लोगों के नेता नीतीश कुमार ने जो काम बिहार के अति पिछड़ों के लिए किया है, उसी को इस रथ के माध्यम से बताना है। जनता बिहार के शिल्पकार कहे जाने वाले जन के नेता सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 में फिर से बिहार की कमान सौंपने की तैयारी में है। जनता के आगे किसी की नहीं चलती, इसलिए किसी का कोई दाल गलने वाला नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, रघुनाथपुर विधानसभा प्रभारी सह जदयू के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह, श्रवण चंद्रवंशी, जयराम यादव आदि मौजूद रहे। मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से जंगल राज को खत्म किया है। बिहार में सड़क,सेहत, शिक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया है। साथ ही साथ बिहार के मजदूर किसान है व छात्र-छात्राए है सभी के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य किया है और इसी को लेकर जनता 2025 में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही सीएम बनाएगी। इसी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और सभी लोगों को कपूरी रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।