सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित मधेपुरा जिले के कुमारखंड सुखासन निवासी राजीव कुमार, जो जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के फील्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं, बताया कि 3 दिसंबर को लक्ष्मीपुर से 3,15,700 रुपए का कलेक्शन कर लौटते समय तेतराही के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर यह रकम लूट ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, घटना के 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक पिपरा थाना में FIR दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित राजीव कुमार लगातार थाना के चक्कर लगा रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। घटना के बाद से FIR कराने का कर रहे प्रयास राजीव ने बताया कि लूट की घटना के बाद उन्होंने तुरंत आवेदन देकर थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। बावजूद इसके, पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। घटना की जानकारी नहीं पिपरा थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और आवेदन भी नहीं मिला है। उन्होंने आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस की इस उदासीनता से पीड़ित बेहद नाराज हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।