Drishyamindia

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:मुजफ्फरपुर में हादसे के बाद 11 हजार वोल्ट के बिजली खंभे से टकराई कार, लगी आग

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे के बाद एक कार में आग लग गई। कार में दो लोग फंसे रहे। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार सवारों को बार निकाला गया। जिसके बाद अग्निशमन की टीम बुलाई गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा कि CNG कार दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, कार सड़क के नीचे बिजली के पोल से टकरा गई। जिस वजह से कार में आग लग गई। घटना बोचहा थाना क्षेत्र के भूसही चौक के पास की है। सीएनजी कार होने की वजह से आग लगी घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने जानकारी दमकल को दी। जिसके बाद कार सवारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बोचहा थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक से टक्कर के बाद कार 11 हजार वोल्ट के पोल से टकरा गई। कार सीएनजी थी, इस कारण आग लग गई। दमकल की टीम के आने के बाद आग बुझी। कार सवार सुरक्षित हैं। बाइक सवार की मौत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े