मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर रेलवे गुमटी के समीप शराब लोडेड अल्ट्रोज कार ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया है। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालाक मौके से भाग रहा था तभी स्थानीय लोगों ने उसके पकड़कर पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और घायल को इलाज के अस्पताल भेजा। जिसके बाद शराब लोडेड गाड़ी और चालक को लेकर थाना गई। पकड़े गए चालक से पूछताछ में मालूम चला कि वो हरियाणा निवासी धर्मवीर के पुत्र उत्तम कुमार है। बरूराज थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया है कि कार साहेबगंज के तरफ से आ रही थी। महमदपुर बल्मी चौके के समीप एक बाइक सवार को रौंदकर भागने के फिराक में था कि लोगों ने पकड़ लिया है। चालक के पास से एक मोबाइल बरामद की गई है। कार सवार व्यक्ति ने खुद को उपचालक बताया है। वहीं, मुख्य कारोबारी का नाम दीपक मालिक बताया है। प्रत्यक्षदर्शी कयास लगा रहे हैं कि शराब माफिया हरियाणा बैच की शराब की खेप कार में तहखाना बनाकर ला रहे थे। दुर्घटना होने से खेप पुलिस के पकड़ में आ गई है। कार की लॉक टूटने के बाद ही शराब के बारे में पूरी जानकारी मिल पायेगी।