मुंगेर में शुक्रवार की शाम चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक किराना स्टोर के बाहर फायरिंग की। रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी के पास का है। शहर में हुई फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडपीओ राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और किराना व्यवसायी से पूछताछ की। घटना के बाद दुकानदार सहित स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। किराना व्यवसायी आदित्य कुमार ने बताया कि जगदंबा ट्रेडर्स के नाम किराना स्टोर है। हम लोग दुकान पर बैठे थे, तभी बगल के रहने वाले कारु और उसका भाई गोलू आया और हमारे दुकान के पास फायरिंग करने लगा। हम अपनी जान बचाने के लिए छत की ओर दौड़ कर भागे। हथियार दिखाकर 5 लाख रूपए की मांग दोनों भाई सहित दो बदमाश मिलकर गाली गलौज करने लगा। उन्होंने कहा कि जब पापा गणेश चौधरी को जानकारी हुई, तो वह छत से नीचे उतर कर बाहर गए। दोनों बदमाशों ने पापा को हथियार दिखाकर पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी। एक महिला ने किसी तरह से दोनों बदमाशों को हटाया। व्यवसायी ने बताया कि चार की संख्या में सभी थे। जिसमें दो लोगों को पहचानता हूं, वह कारू और गोलू है। दोनों मिलकर फायरिंग कर रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों दो नंबर गुमटी रेलवे फाटक के पास का रहने वाला है। 3 साल पहले हत्या के मामले में गया था जेल बदमाश कारू साल 2022 में हत्या के मामले में जेल गया था और अक्टूबर माह में जेल से छूट कर बाहर आया था। गोलीबारी की सदर डीएसपी ने पुष्टि की है। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि दो नंबर गुमटी के पास एक किराना स्टोर के पास कुछ बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी की पहचान कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले बदमाश कुछ महीने जेल से छूटा है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी ने बताया कि बदमाशों ने हथियार दिखाकर रंगदारी की मांग की, जिसकी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।