Drishyamindia

​​​​​किशनगंज में कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने जुलूस निकाला:सासंद ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे के लगाए नारे

Advertisement

किशनगंज में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जिले भर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की अगुवाई में इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनकी बर्खास्तगी की मांग की। कांग्रेस का प्रदर्शन और आंदोलन यह प्रदर्शन संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ था। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महावीर मार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंबेडकर टाउन हॉल पहुंचे। वहां पर उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद डॉ. जावेद आजाद का बयान कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और उनके नेताओं द्वारा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता इस मौके पर कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, नासिक नदीर, शहाबुल अख्तर, आजाद साहिल, अरुण कुमार साहा, सरफराज खान उर्फ रिंकू, सजल साहा, तौसीफ, दारा सहित दर्जनों नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कांग्रेस का यह प्रदर्शन पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर अपनी गंभीरता और गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ विरोध को स्पष्ट रूप से व्यक्त करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े