किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक्शन लिया है। अब निजी स्कूल के किताब बेचने पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर लेटर के जारी होने से विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। बुधवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने निजी विद्यालयों को एक पत्र लिखा है। विद्यालयों में किताब नहीं बेचने को लेकर चेतावनी दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन ने मान्यता प्रसूत विद्यालयों में किताब बेचे जाने को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत की थी। मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सख्त नियम अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने लेटर के तहत बताया कि अगर किसी भी निजी स्कूल की ओर से किताबें बेची जाती है, तो आरटीई एक्स के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर सैयद आबिद हुसैन के बताया कि उन्होंने लगातार निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर आवाज उठाया है। जिसका परिणाम भी समय-समय पर देखने को मिलता रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनता दरबार में निजी विद्यालयों में दुकान खोल कर किताबें बेचे जाने की शिकायत की गई थी।