बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसबारी हाट के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने सड़क से गुजर रहे 2 लोगों से फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छिनतई में शामिल एक आरोपी को 1 मोबाइल के साथ गोपालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले बांसबारी हाट के पास देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल को रोककर दो मोबाइल की छिनतई के घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित राहगीर शहवाज अख्तर ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही न्याय की मांग की थी।
Post Views: 2