Drishyamindia

किशनगंज में 3 घंटे तक रहेगा पावर कट:सुबह 7 से 10 बजे तक बिजली गुल रहेगी, पौधों की छटाई को लेकर लिया फैसला

Advertisement

किशनगंज शहरी क्षेत्र में 22 दिसंबर को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 11केवी नई केबल और ट्रांसफार्मर लगाने के साथ-साथ पौधों की टहनियों की छंटाई के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 7 से 10 बजे तक बिजली कटी रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में पश्चिम पाली, इकबाल कॉलोनी, स्टेट बैंक उत्तर पाली, पुलिस लाइन, रहमानी कॉलोनी, और सुल्तान कॉलोनी शामिल हैं। बिजली विभाग का बयान कनीय अभियंता ने बताया कि बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए यह कार्य किया जा रहा है। जैसे ही कार्य प्रगति पूर्ण होगी और पीएसएस (पावर सब-स्टेशन) में बिजली बहाल होगी, उपभोक्ताओं को आपूर्ति तुरंत चालू कर दी जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने नाराजगी जताई कुछ स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि विभाग द्वारा अक्सर किसी न किसी कारण से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। कई उपभोक्ताओं ने इसे विभाग की लापरवाही करार दिया और समयबद्ध तरीके से कार्य संपन्न करने की मांग की। इस कार्य का उद्देश्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और स्थायित्व को सुधारना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े