सीवान के बल्हूं पंचायत के गौरी गांव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रमेश सिंह का परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था, इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। घर में मौजूद दो-तीन महिलाओं को चोरों ने पहले कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी लेकर सोने के गहने, नकदी और बर्तन लूट लिए। थाने में शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच पीड़ित परिवार ने दरौली थाना अध्यक्ष रौशन कुमार को शिकायत दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। समाजसेवी ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग घटना के बाद क्षेत्र के समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Post Views: 2