गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के तिलसीरी गांव स्थित कुएं से घाघरा पुलिस ने बिरसाई उरांव (55) का शव बरामद किया। मृतक के परिजन पंचम उरांव ने पुलिस को बताया कि बिरसाई मंगलवार को 3 बजे तिलसीरी गांव स्थित पुराने घर से अपना नए घर गया था। पर फिर वो वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का कुएं में शव पड़ा देखा और इसकी सूचना गांव में दी गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कुआं से शव को बाहर निकलवाया। जहां परिजनों ने उसकी पहचान बिरसाई के रूप में की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा: एसडीपीओ
इस मामले पर सदर के एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि शव बरामद कर पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी और मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृश्य में नशे की हालत में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा।