बिहटा के सिकंदरपुर में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मंत्री मनसुख मांडविया ने ESIC अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। काउंटर पर मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरा जानकारी ली। अस्पताल में मौजूद मरीजों से मेडिकल स्टूडेंट्स से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी की। अस्पताल प्रशासन को उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही हड्डी विभाग, सर्जरी विभाग, सिटी स्केन, ब्लड बैंक, कैंटीन में उपलब्ध सेवाओं का जायजा भी लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। युवाओं को कम खर्च में डॉक्टर बनने का अवसर मिल रहा है। यहां आईपी और नॉन आईपी दोनों तरह का इलाज हो रहा है। मुझे खुशी है कि ESIC का यह अस्पताल हमारे श्रमिक साथियों और उनके परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर और अधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।। इस मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार संस्थान के डीन डॉ. बी एन विश्वास, ,जोनल मेडिकल कमीशनर रचिता विश्वास, रीजनल डायरेक्टर संजय कुमार, श्रम विभाग का विशेष सचिव आलोक कुमार मौजूद थे।