भारत सरकार के विद्युत ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा जनहित में लाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्पादन के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग कर अपने जरूरत की बिजली उत्पादन कर सकते हैं। इसमें किसानों को 70% सब्सिडी दोनों सरकार (केंद्र और राज्य सरकार) को मिला कर दिया जा रहा है। किसान अपनी आवश्यकता से अगर अधिक बिजली उत्पादन करते हैं, तो सरकार उनसे बिजली खरीद भी रही है। जिसे आपका एक रोजगार का भी सृजन हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा विकास के मामले में पिछड़े हुए जिलों को चिह्नित किया गया है। उनके उत्थान के लिए भारी संख्या में पैसा भी मुहैया कराई गई है। जिससे औरंगाबाद जिला में पंचमुखी विकास पर खर्च किया जायेगा। वहीं, उन्होंने औरंगाबाद के नवीनगर में स्थापित बिजली पावर प्लांट पर भी चर्चा की। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि नबीनगर में प्लांट स्थापना के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा गया था कि पावर प्लांट के आसपास के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रभावित और विस्थापित लोगों को मुफ्त में बिजली मुहैया कराई जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया। इस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए बताया कि इस संबंध में बिहार सरकार से बातचित कर इसका भी समाधान किया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि नबीनगर के लोगों में एक नई उम्मीद की किरण जगाते नजर आ रहे हैं। पूर्व औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने उन्हें महात्मा बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत किया।